अजब गजब: इस शख्स को जमीन के अंदर मिला का 'नर्क का दरवाजा'! सुरंग के अंदर हड्डियां और भूल भुलैया देख शख्स की कांप उठी रूह, देखिए वीडियो

इस शख्स को जमीन के अंदर मिला का नर्क का दरवाजा! सुरंग के अंदर हड्डियां और भूल भुलैया देख शख्स की कांप उठी रूह, देखिए वीडियो
  • व्यक्ति को जमीन के अंदर मिला 'नर्क का दरवाजा'
  • अंदर का नजारा देख उड़े शख्स के होश
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दुनिया में आपने अक्सर लोगों को स्वर्ग और नर्क की रहस्यमयी बाते करते हुए सुना होगा। लोग धरती के ऊपर स्वर्ग और नीचे नर्क को मानते हैं। वैसे तो यह कहने सुनने तक ही अच्छा लगता है। हालांकि, सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई रहस्यमयी वीडियो वायरल होते रहते हैं।

'नर्क के दरवाजा' में घुसा शख्स

इन दिनों इंस्टाग्राम अकाउंट (@Loshistorie) पर कुछ ऐसा ही एक रहस्यमयी वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद यूजर्स के होश उड़ गए हैं। दरअसल, इस वीडियो में शख्स को जमीन के अंदर बने एक छोटे दरवाजे के अंदर जाते हुए दिखाया गया है। इस दरवाजे में अंदर जाने के लिए शख्स को बड़ी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, क्योकि यह दरवाजा बहुत ही छोटा है। लेकिन, इसके बावजूद वह व्यक्ति जैसे तैसे करके दरवाजे के अंदर घुस जाता है। जब वह शख्स दरवाजा के अंदर पहुंचता है तो वहां का मंजर देख उसके पसीने छूट जाते है। शख्स को अंदर का नजारा देख कर ऐसा लगने लगता है कि जैसे वह सच में किसी नर्क में पहुंच गया है।

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो सामने आने के कुछ ही घंटों बाद वायरल होने लगा। इसके बाद वीडियो में जैसे-जैसे शख्स आगे कि ओर बढ़ता है तो उसे अंदर कई सारे रास्ते नजर आते हैं। इन रास्तों को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे शख्स किसी भुल-भुलैया कि सुरंग मे आ गया हो। इसके अलावा शख्स को वहां पर पड़ी बहुत सारी हड्डियां भी दिखाई देती है। जिन्हें देखकर इस बात का अंदाजा लगाना बेहद मुशकिल हो सकता है कि ये हड्डियां कितने सालों पुरानी होगी। इस दरवाजे के अंदर व्यक्ति को पुराने जमाने का एक फ्राइंग पैन भी मिला, जिस पर पूरी तरह से जंग लगी हुई थी। इतना ही नहीं, बल्कि इन रास्तों के आसपास बहुत सारी गंदगी भी दिखाई दी। ऐसे में यह जगह किसी नर्क से कम नहीं थी।

वायरल वीडियो पर आए 7 लाख व्यूज

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर 7 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद बहुत सारे युजर्स ने कमेंट कर अपना रिेएक्शन दिया। एक यूजर ने कमेंट किया 'ऐसे सुनसान जगह पर जाने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। आप बहुत बहादुर हो।' वहीं, दूसरे युजर ने लिखा, 'रात में ऐसी सुनसान जगह पर नहीं जाना चाहिए। वहां कुछ भी हो सकता था जैसे पुराने जमाने मे सैनिक छुपा करते थे।'

Created On :   8 Jun 2024 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story